Zindagi Shayari :- नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों,
आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Zindagi Shayari In Hindi with Images.
जिंदगी जीना आसान नहीं होता. काफी चढ़ाव उतार जिंदगी में आते रहते है, लेकिन डटकर जो इसका सामना करता है वही सिकंदर बनता है,जिंदगी आसान करने के लिए इस पर काफी कुछ लिखा गया है.
काफी बार ऐसा लगता है की जिंदगी बेकार है, हम कुछ नहीं कर सकते, मेरे साथ ही ऐसा होता है यह सब बाते हमें काफी परेशान करती है,इसी दर को ख़त्म करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Zindagi Shayari In Hindi.
यह Zindagi Shayari In Hindi आपको अपनी अच्छी लाइफ जीने में बेहद मदद करने वाली शायरी है.
यह एक ऐसा माध्यम है जिसे दिल को शुकून मिलता है और जिंदगी को अच्छे से समझ ने का मौका मिलता है.
हमें पूरा यकीन है की आपको हमारी यह Zindagi Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी.
अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ भी जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
खिलौनों से शुरू हुई ज़िन्दगी अब खिलौनों सी हो गयी.!!
अजीब लोग हैं , खुशिया छीन कर कहते हैं खुश रहो.!!
मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी.!!
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं.!!
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में.!!
जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा.!!
जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी.!!
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था.!!
धूप में निकलो घटाओं मैं नहाकर देखो.!!
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो.!!
बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक्त.!!
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता.!!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर.!!
जब चलना है अपने ही पैरों पर.!!
Zindagi Shayari in Hindi
तुझसे कोई शिकायत नहीं है.!!
जिंदगी जो भी दिया है वही बहुत है.!!
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका.!!
जरूर देता है, जिसे कल कहते हैं.!!
हम अक्सर बोलते थे कि नसीब नही बदलता है.!!
रोने से, ज़िन्दगी भर रोये नही हम बस इसी तस्सली से.!!
इसे भी पढ़े :- Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी इन हिंदी
एक वो समय था जब समय था.!!
आज ये समय है कि समय ही नहीं.!!
ये कशमकश है कैसे बसर ज़िन्दगी करें.!!
पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें.!!
डूबना नहीं था ज़िन्दगी की नैय्या में.!!
इसलिए मैंने सपनो की नांव तैयार रखी.!!
मुस्कुराना सीख लीजिये.!!
जिंदगी ज्यादा परेशान नहीं करेगी.!!
ज़िन्दगी सैड शायरी
जिन्दगी के मूड भी कमाल के आते है.!!
हर बार अपनों के असली चेहरे दिखा जाते है.!!
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना.!!
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है.!!
कभी मेरे साथ चल के कभी मुझ को साथ लेकर.!!
वो बदल गए अचानक मेरी जिंदगी बदल के.!!
जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए.!!
जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए.!!
जिंदगी में हादसे होने भी जरूरी हैं.!!
तभी सही रास्ते की पहचान होती है.!!
मोहब्बत में जिंदगी के नुकसान से ना गए.!!
हम दिल से तो गए बस जान से ना गए.!!
ऐ जिंदगी क्यूँ करती हो अजाब इतने.!!
मैंने क्या कभी तुझे कुछ कहा है.!!
Zindagi Status in Hindi
ज़िन्दगी ने हर पहलू पे परखा है मुझको.!!
मेरा तजुर्बा तुम्हारे बेहद काम आएगा.!!
ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है.!!
और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है.!!
पानी में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तों.!!
आंखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है.!!
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना.!!
अब हम लोगों से नहीं लोग हमसे मोहब्बत करते हैं.!!
जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है.!!
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं.!!
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है.!!
तो रहने दे इश्क कौन सा जरुरी है.!!
वक्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के.!!
देख लेना दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है.!!
बदलती जिंदगी शायरी
अगर जिंदगी में मेहनत का सामना नहीं करोगे.!!
तो भूख आपका पीछा नहीं छोड़ेगी.!!
हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ.!!
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा.!!
भटकना कौन चाहता है इस जिंदगी में.!!
जो तुम मिल जाओ तो अभी ठहर जाऊं मैं.!!
ये क्या गजब की बीमारी है इश्क़ और मोहबत.!!
ये जिन्दगी मेरी है और तलब सिर्फ तेरी है.!!
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं.!!
तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं.!!
जिन्दगी सामने खड़ी है.!!
इंसान है की छुप छुप के जी रहा है.!!
जिसने मन को अपने वश में कर लिया.!!
उसने ही जिंदगी को खुशी से जी लिया.!!
Jindgi ki Shayari
बुरा वक्त भी कमाल का होता है जनाब.!!
जी जी कहने वाले भी तू तू कहने लगते है.!!
पागलों की तरह तेरा नाम लेता रहा मैं.!!
तू है की मुझे जानती भी नहीं है.!!
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग.!!
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग.!!
जिस दिन कामयाबी अपने नाम होगी.!!
उस दिन जिंदगी अपनी गुलाम होगी.!!
बह जाने दो आंखों से आंसुओं को आज.!!
हर सितम हसीन हो वक्त का ये जरूरी तो नही.!!
ये बुरे दिन कितने अच्छे होते हैं.!!
सीखा देते है अपने कैसे होते हैं.!!
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है.!!
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है.!!
खूबसूरत जिंदगी शायरी
जिन्दगी की उलझनों ने कम कर दी हमारी शरारते.!!
और लोग समझते हैं कि हम समझदार हो गये.!!
जिंदगी जीने के लिए मिली थी.!!
हमने किसी की हसरत में गुजार दी.!!
मेरी जिंदगी की तुम एक बहार थे.!!
मेरा पहला और आखरी सिर्फ तुम ही प्यार थे.!!
जिंदगी बस 2 लफ्जों में सिमट जाती है.!!
अभी कर्ज में आधी फर्ज में निपट जाति है.!!
दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ.!!
जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया.!!
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी.!!
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं.!!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर.!!
जब चलना है अपने ही पैरों पर.!!
Zindagi par Shayari
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है.!!
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है.!!
जो जख्म आप देख न पाएं.!!
समझना वो जख्म किसी अपने ने ही दिया है.!!
जिंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है.!!
जिंदा होने की खबर सब से छुपा ली है.!!
जिन्दगी में गम हैं गम में दर्द हैं.!!
दर्द में मजा हैं और मैं मजे में हूँ.!!
तुझे मेरी फिक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फिक्र है.!!
मुझे बस तेरी फिक्र है और किसी की नही.!!
बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है.!!
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है.!!
थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है.!!
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है.!!
जी लो जिंदगी शायरी
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी.!!
जिन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी.!!
जो लोग खुद को पढ़ते है फिर छोड़ देते है.!!
वो जिंदगी में एक नया पन्ना जोड़ देते हैं.!!
रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो.!!
जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा.!!
इसे भी पढ़े :- Broken Heart Status in Hindi | ब्रोकन हार्ट स्टेटस इन हिंदी
भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम.!!
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है.!!
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता.!!
तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता.!!
कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना.!!
जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना.!!
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर.!!
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए.!!
Two line Shayari on Zindagi
ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़.!!
मेरी अपनी मंजीले मेरी अपनी दौड़.!!
मन से उतार दो उन लोगो को.!!
जो आपका मन भारी किये रहते है.!!
जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों.!!
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा.!!
ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं जनाब.!!
चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं.!!
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें ही मालूम है.!!
सुबह होने में कितना वक्त लगता है.!!
जिंदगी की जंग में वही जीतता है.!!
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है.!!
हर रोज ये जिन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है.!!
सही मायने में यही जिन्दगी को जीना सिखाती है.!!
परेशान जिंदगी शायरी
हम ही पत्थर के हो गये ये सोच के.!!
कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं.!!
डूबना नहीं था ज़िन्दगी की नैय्या में.!!
इसलिए मैंने सपनो की नांव तैयार रखी.!!
मैंने खुद को क्या जीता.!!
सारी दुनिया ही मेरी हो गयी.!!
ज़िन्दगी का उद्देश्य चाहे कुछ भी हो.!!
मगर खुश रहने का कारण कुछ ना हो.!!
कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम.!!
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम.!!
ज़िन्दगी पे इलज़ाम बहुत लगे हुए है.!!
चलो मुस्कुराले ताकि बेदाग हो सके.!!
एक ज़ज़्बा ही इंसान को जिंदा रखता है.!!
वरना सांस तो अंदर से मरा इंसान भी ले लेता है.!!
Zindagi Quotes in Hindi 2 line
सिर पे चढ़ा लिया लोगो की बातों को.!!
तभी जीत का ताज तुमसे दूर रहा.!!
खाली छांव से गुज़रेगी.!!
तो ये ज़िन्दगी धुप की तरह उजलेगी कैसे.!!
जितनी ढील दोगे दुनिया को.!!
उतनी ही तुम्हारे तमाशो की पतंग उड़ाएगी.!!
मुसाफिर की बातों पर ऐतबार मत करना.!!
हस के टाल देना, बस प्यार मत करना.!!
ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है.!!
और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है.!!
ये कशमकश है कैसे बसर Zindagi करें.!!
पैरों को Kaat फेंके या चादर बड़ी करें.!!
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की.!!
जैसे ये ज़िन्दगी ,ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम है.!!
दर्द ज़िन्दगी सैड शायरी
यही तो खासियत है ज़िंदगी की.!!
वो भी कर्ज पड़ते है जो कभी लिए नहीं है.!!
हर कोई आपको नहीं समझेगा यही ज़िंदगी है.!!
ये ज़िंदगी है जीना सिखाए मरने नहीं देगी.!!
उड़ने दो मिटटी कह तक जाएगी.!!
हवा का साथ छूटेगा जमींन पर ही आएगी.!!
जिंदगी की थकान में गुम हो गए.!!
वो लफ़्ज जिसे सुकून कहते है.!!
एक दिन आपको अकेला ही होना है.!!
महफिले तो बस दिखावा कर रही है.!!
फिसलती ही चली गई एक पल, रुकी भी नहीं.!!
अब जा के महसूस हुआ रेत के जैसी है जिंदगी.!!
2 line Zindagi Shayari
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं.!!
तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं.!!
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता.!!
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है.!!
ज़िन्दगी में हादसे होने भी ज़रूरी है.!!
तभी सही रास्ते की पहचान होती है.!!
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है, और.!!
जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है.!!
जिंदगी तेरे भी नखरे हैं.!!
एक दिन हँसा कर महीनों रुलाती हैं.!!
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है.!!
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है.!!
सोच खूबसूरत हो तो.!!
सब कुछ अच्छा नज़र आता हैं.!!
ज़िंदगी शायरी हिंदी में
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिलग लिए हर.!!
कोई मोहब्बत ढूढ़ रहा है, अपनी लाइफ के लिए.!!
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले.!!
हंसी आ रही है तेरी सादगी प.!!
पल भर तेरे साथ में जो सुकून मिला था.!!
काश वो पल मेरी लाइफ का आखरी पल होता.!!
सब कुछ पाना नहीं है ज़िन्दगी.!!
खुद से कुछ तैयार करना भी है ज़िन्दगी.!!
l heard somewhere किसी और कि जरूरत क्या हैं.!!
तुमसे बेहतर तुम्हें कौन मिलेगा And I Felt That.!!
खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता.!!
खुश रहना ही रास्ता है.!!
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं.!!
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं.!!
Zindagi Shayari in Hindi Sad
जो लोग झूठी बातो पे वाह वाह करते है.!!
वही लोग आपको तबाह करते है.!!
अब डर लगता है मुज़े उन लोंगो से.!!
जो केहते हैं मेरा यकीन तो करो.!!
में तभा हूँ तेरे पियार में तुझे दूसरों का ख्याल है.!!
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी ज़िन्दगी का सवाल है.!!
मत छोड़ना मेरे हाथ तुम ज़िन्दगी में.!!
कभी का मैं ज़िंदा हूँ तुम्हारे साथ ही रहने दो.!!
एक सुबह होती थीं , जब भीड़ दवाखाने पर.!!
नहीं चाय के दूकानों पर होती थी.!!
एक वक्त ऐसा आता हैं , की सब ठीक होने के.!!
बावजूद भी दिल मुस्कुराना भूल जाता हैं.!!
कुछ ऐसे लोग भी कमाए हैं मैने.!!
जब कुछ नहीं था तब वो साथ थे.!!
अकेली जिंदगी शायरी
तुम पसंद तो हो लेकिन अब चाहिए नहीं.!!
ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नही.!!
बाप का साया ही काफी होता हैं.!!
जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर होना जरुरी है.!!
क्यूँ की हर पन्ने को बांधकर रखता है.!!
इसे भी पढ़े :- Heart Touching Good Night Shayari in Hindi | बेस्ट गुड नाइट शायरी इन हिंदी
जिंदगी बहुत हैं शिकवे तुझसे.!!
रहने दे मगर आज इतवार है.!!
कोई नहीं हैं दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ मैं.!!
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म, इस बात से हैरान हूँ मैं.!!
मुझे समझना तेरे बस की बात नही.!!
सोच बुलंद कर या सोचना छोड़ दे.!!
चाहे जैसे हो हालात मैं देता सबको मात.!!
बड़ी सोच से दुनियां में बनती हैं औकात.!!
Zindagi Shayari in Hindi English
देख ज़िन्दगी तू हमे रुलाना छोड़ दे.!!
अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड़ देंगे.!!
उंगलियाँ आज भी इस सोच में गुम हैं.!!
उसने कैसे नए हाथ को थामा होगा.!!
जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है.!!
सरल शब्दो में उसे कल कहते है.!!
बढती उम्र में इश्क हो तो अचरज नहीं साहिब.!!
ये जिंदगी फिर से मुस्कुराने की जिद में है.!!
भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम.!!
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है.!!
सुख और दुख हैं, शय और मात.!!
जीवन एक शतरंज के तख़्ते से ज़्यादा कुछ नही.!!
जिंदगी भी तवायफ की तरह होती है.!!
कभी मजबूरी में नाचती है कभी मशहूर मैं.!!
ज़िंदगी शायरी
जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी अपने आप में खुश रहना.!!
और किसी से कोई उम्मीद ना करना.!!
सुकून मिलता है जिनकी बातों से.!!
उनकी खामोशियाँ अक्सर मार डालती हैं.!!
ले चलो फिर मुझको पहाड़ों पे यारों.!!
ये शहरों की हवाएं अब चुभने सी लगी हैं.!!
ज्यादा अपनापन दिखाने वाले लोग.!!
एक दिन बता देते हैं कि वो पराये हैं.!!
जीवन की शतरंज खेलते दो लोग हैं.!!
खिलवाता कोई और ही है.!!
रिश्तों की फ़िक्र करना छोड़ दो.!!
जिसे जितना साथ देना हैं, वो उतना ही निभाएगा.!!
किश्तों में कटी जिन्दगी कुछ इस कदर साहब.!!
पता भी न चला कभी कि जी रहे हैं हम.!!
Khubsurat Zindagi Shayari in Hindi
घमंड में इतना वजन होता है.!!
कि बने बनाए रिश्तो पर बेहद भारी पड़ता है.!!
बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म.!!
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम.!!
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है.!!
की इंसान पल भर में याद बन जाता है.!!
कितने ग़म, कितनी तड़प इसमें है, फिर भी लेकिन.!!
जिन्दगी चीज ही ऐसी है, ना छोडी जाये.!!
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही.!!
कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही.!!
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरी वजह से है.!!
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है.!!
थकान भरी है जिंदगी, मंज़िल अभी दूर है.!!
ज़िदगी का ‘सफ़र’ का खेल यही है सुहाना.!!
खूबसूरत जिंदगी शायरी
किसी का आज है तो किसी का कल होगा.!!
जिंदगी का सफ़र में हमारा भी मरण होगा.!!
डूबना नहीं था मुझे ज़िन्दगी की नैय्या में.!!
इसलिए मैंने अपने सपनो की नांव तैयार रखी.!!
ना कोई अपना है यहाँ, ना कोई बेगाना.!!
ये ज़िन्दगी सच्चाई की सच्ची है, और यही मर जाना.!!
जिंदगी का सफर मुझे अकेले ही चलना था.!!
क्यूंकि हर राह मैं अकेले ही लड़ना था.!!
काश अपनी ज़िन्दगी का दुलारा होता.!!
जीत मेरी होती, मामला कोई भी होता.!!
मैंने अपने मन को खुद से क्या जीता.!!
सारी दुनिया ही मेरी हो गयी.!!
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है.!!
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता.!!
Zindagi Se Pareshan Shayari
समंदर ना सही, पर एक नदी तो होनी चाहिए.!!
आपके शहर में जीवन, कहीं तो होना चाहिए.!!
कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी.!!
जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है.!!
अपनी ज़िंदगी की तारीफ तब भी करो.!!
जब वो तुम्हे कुछ ना भी दे रही हो.!!
ज़िन्दगी में हमे ठोकर लगनी भी ज़रूरी है.!!
तभी हम सही रास्ते की पहचान करते है.!!
क्या कभी ख़ुशी के पल नसीब नहीं होंगे.!!
क्या ज़िन्दगी के सभी पल ऐसे ही होंगे.!!
ज़िन्दगी खुद के दम पर जी जीती.!!
दूसरो के कन्धों पर सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं.!!
हम हर दिन उदास होते हैं बस रातें गुजरती हैं.!!
किसी दिन रात उदास होगी और हम गुज़र जायेंगे.!!
Zindagi Shayari Hindi
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना.!!
हमें गुजरे काफी समय हो गया है.!!
जिन्दगी के सफर में, ये बात भी आम रही.!!
मोड़ तो कई आये, मगर मंजिले गुमनाम रही.!!
कटती है आरजू के सहारे पर जिंदगी.!!
कैसे कहूँ किसी की तमन्ना न चाहिए.!!
अब तो में ही पत्थर का हो गया ये सोचके.!!
कि मेरी ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं.!!
किसी के लिए दर्द भरी तो किसी के लिए कमाल है.!!
सही मायनों में जिंदगी का यही मायाजाल है.!!
बदल जाती है जिंदगी जब ठोकर खानी पड़ती है.!!
खैरात में कुछ नहीं मिलता, कीमत चुकानी पड़ती है.!!
जीवन की भूमिका इस तरह निभाएं.!!
पर्दे के बाद भी तालीयाँ बजती रहे.!!
Life Zindagi Shayari
ऐ ज़िन्दगी बार बार न रुलाया कर.!!
हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता.!!
ऐ समंदर अपनी लेहरो को, ज़रा संभल कर रख.!!
मेरे अपने ही काफी, ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए.!!
अकेले रह लीजिये लेकिन उनके साथ मत रहिये.!!
जो आपको महत्व नहीं देते है.!!
जिन्दगी के हाथ नहीं होते, लेकिन कभी कभी वो.!!
ऐसा थप्पड़ मारती है, जो पूरी उम्र याद रहता है.!!
जिन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो.!!
क्योंकि आप नहीं जानते की, यह कितनी बाकी है.!!
बदल जाती है जिंदगी की हक़ीक़त.!!
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो.!!
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी.!!
जहां लोग तो बहुत ह पर अपना कोई नहीं.!!
Zindagi Dard Bhari Shayari
एक ही समानता है जिंदगी और पतंग में.!!
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह-वाह होती हैं.!!
फिक्र है सब को खुद को सही साबित करने की.!!
जैसे ये जिन्दगी, जिन्दगी नही, कोई इल्जाम है.!!
ज़िन्दगी ये चाहती है कि ख़ुदकुशी कर लूँ.!!
मैं इस इन्तज़ार में हूँ कि कोई हादसा हो जाए.!!
इसे भी पढ़े :- Naseeb Dua Shayari in Hindi | नसीब दुआ शायरी इन हिंदी
इत्तेफ़ाक़ से मिल जाते हो जब तुम राह में कभी.!!
युँ लगता है करीब से ज़िन्दगी जा रही हो जैसे.!!
चिराग कैसे अपनी मजबूरियाँ बयाँ करे.!!
हवा जरूरी है और डर भी उसी से है.!!
बेचैनियाँ बाजारों में नहीं मिला करती मेरे दोस्त.!!
इन्हें बाँटने वाला कोई बहुत नजदीक का होता है.!!
जब तक मन में खोट और दिल में पाप है.!!
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है.!!
Zindagi Sad Shayari
जिन लोगों को तन्हाई पसंद होती है.!!
उन्हें समझना बहुत मुश्किल होता है.!!
प्रेम तब खुश होता है जब वो कुछ दे पाता है.!!
अहंकार तब खुश होता है जब वो कुछ ले पाता है.!!
कहाँ वो शोखियाँ पहले सी अब कुछ भी नहीं बाक़ी.!!
चले आए हो तुम क्या खोजने इन बे-जान आँखों में.!!
कुछ खास बात नहीं है मुझमें.!!
बस मुझे समझने वाले ख़ास होते हैं.!!
कोई दिल तोड़ गया कोई भरोसा तोड़ गया.!!
लोग फिर भी मुझे कहते है तु बदल गया.!!
अच्छा लगता हैं मुझे उन लोगों से बात करना.!!
जो मेरे कुछ भी नहीं लगते पर फिर भी मेरे बहुत कुछ हैं.!!
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए.!!
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए.!!
2 Line Zindagi Shayari In Hindi
परछाइयाँ रह जाती, रह जाती निशानी है.!!
ज़िन्दगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी है.!!
ऐ ज़िन्दगी जा ढूढ़ कोई खो गया है मुझ से.!!
अगर वो ना मिला तो तेरी भी जरुरत नही.!!
कभी मेरे साथ चल के कभी मुझ को साथ लेकर.!!
वो बदल गए अचानक मेरी ज़िन्दगी बदल के.!!
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी.!!
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे.!!
थकान भरी है जिंदगी.!!
पर मुझे अब खुद से छुट्टी चाहिये.!!
तुम जमाने की बात करते हो.!!
मेरा मुझ से भी फासला है बहुत.!!
निगाहों की बात निगाहों से कर लिया करो.!!
मोहब्बत को नजर लगते देर नहीं लगती.!!
Kismat Zindagi Dard Shayari
यूँ शक ना किया करो मेरी दोस्ती पे.!!
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है.!!
मत बढ़ाओ हमारी ओर कदम इतने.!!
की फिर दुनिया तुम्हें अपने वजूद से जुदा कर दे.!!
कौन है जिसे कमी नहीं है.!!
आसमान के पास भी जमीन नहीं है.!!
ऐ जिन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है.!!
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते.!!
खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए.!!
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना.!!
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की.!!
जैसे ये ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम हो.!!
फिसलती ही चली गई, एक पल, रुकी भी नहीं.!!
अब जा के महसूस हुआ, रेत के जैसी है जिंदगी.!!
Whatsapp Zindagi Shayari
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार.!!
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे.!!
ज़िन्दगी आज फिर खफा है हमसे.!!
खैर छोडिये कहाँ पहेली दफा है.!!
रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हो गयी है जिन्दगी की.!!
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है.!!
जो गुज़ारी न जा सकी हम से.!!
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है.!!
कुछ ज़िंदगिया झूठ बोला करती है.!!
होती कुछ है मगर.!!
कहा कुछ और करती है.!!
दोस्ती ज़िंदगी से कभी भारी नहीं पड़ती.!!
सुख में जश्न मानती है.!!
तो दुःख में हौसला बढाती है.!!
अगर तुम डरे तो तुम्हारी जिन्दगी के फैसले.!!
लोग कर देंगे और अपने मन का.!!
कुछ भी ना कर पाओगेपाओगे.!!
Zindagi Motivational Shayari
जब भी जिंदगी आपको रुलाए.!!
तो समझ लेना जिंदगी आपको.!!
रुला नही सीखा रही हैं.!!
नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में.!!
बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं.!!
किसी की आँखों में खटकने के लिए.!!
ज़िंदगी में हर कोई भूल कर जाता है.!!
न चाहते हुए भी अपने से किसी न किसी.!!
को दूर कर देता है.!!
जिंदगी में सभी का प्यार पाने का.!!
एक आसान तरीका है.!!
हमेशा नासमझ बने रहो.!!
मूर्ख गुनाह करके दुनिया से बचना चाहता हैं.!!
वो नादान ये नहीं समझता.!!
सज़ा दुनिया नहीं, “समय” देता हैं.!!
जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी.!!
अपने आप में खुश रहना.!!
और किसी से कोई उम्मीद ना करना.!!
जब आपके पास खुद के लिए विश्वास होता है.!!
तब दुसरे भी आपके उपर.!!
बेहतर तरीक से भरोसा करते हैं.!!
Happy Zindagi Shayari
जिंदगी से कुछ सीखो दोस्तों बहुत कुछ सिखाती है.!!
अब जिंदगी में कुछ खास नहीं रहा तो क्या हुआ.!!
थोड़ा धिरज रख्खो ये अच्छा बुरा हर मोड़ दिखती है.!!
मेरे दोस्त इसमें समय लगेगा.!!
लेकिन यह सही होगा.!!
तुम जो चाहोगे वही होगा.!!
सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम.!!
मैंने लेकिन सच तो यह है कि.!!
खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता.!!
इंसान की सबसे बड़ी ख़ता.!!
यह हैं की वह “भगवान” से पहले.!!
“इंसान” के सामने “रोता” हैं.!!
जैसे दोड़कर “पर्वत” नहीं चढ़ा जा सकता.!!
उसी तरह बहुत ज़्यादा जल्दबाज़ी से बड़ी.!!
सफलता नहीं पाई जा सकती.!!
वो एक रात जला तो उसे चिराग कह गए.!!
हम बरसों से दे रहे थे उजाला.!!
और हमसे ही खफा हो गए.!!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है.!!
कभी हंसी तो कभी जिंदगी रुला देती है.!!
लेकिन जिंदगी खुशियों के आगे सिर झुका देती है.!!
Akeli Zindagi Shayari
मौका मिलने पर पलट जाती है बाज़ी.!!
किसी का बुरा न करो वरना.!!
जिंदगी बहुत रंग दिखाती.!!
नादान से दोस्ती कीजिए क्योंकि.!!
मुसीबत के वक्त कोई भी.!!
समझदार साथ नहीं देता.!!
बड़े अजीब सिलसिले है.!!
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया.!!
किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया.!!
इसे भी पढ़े :- Kismat Shayari in Hindi | किस्मत शायरी इन हिन्दी
वो तो अपनी एक आदत भी ना बदल सका.!!
पता नहीं क्यों मैंने उसके लिए.!!
अपनी ज़िन्दगी बदल डाली.!!
कुछ सीख लो फूलों से.!!
खुद महकना ही नहीं.!!
गुलशन को महकाना भी है.!!
जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो.!!
बस इतना ख्याल रखना कि आप की मंजिल का रास्ता.!!
लोगो के दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे.!!
बोझ कंधो पर नहीं.!!
मन पर था.!!
तभी तो मैं ज़्यादा दूरी तक.!!
चल नहीं पाया.!!
Best Zindagi Sad Shayari Hindi
अगर हारने से डर लगता है.!!
तो जितने की इच्छा कभी मत रखना.!!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो.!!
तरीके बदलो ईरादे नही.!!
जीत किसके लिए,हार किसके लिए.!!
जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए.!!
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन.!!
फिर ये अहंकार किसके लिए.!!
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में.!!
फर्क होता है किस्मत और लकीर में.!!
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना.!!
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में.!!
किसान ही पेड़ लगाए, जल बचाए.!!
और बाकी लोग AC में बैठ मज़े से प्लास्टिक.!!
पॉलीथीन फैलाए फिर एक पौधा लगाकर.!!
15 लोग फ़ोटो खींचवाए.!!
यदि आप सही है तो.!!
आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं.!!
और यदि आप गलत है तो.!!
आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं.!!
किसी ने मुझसे कहा.!!
कि तुम इतने खुश कैसे रह लेते हो.!!
तो मैंने कहा कि मैंने जिंदगी की गाड़ी से.!!
वो साइड ग्लास ही हटा दिये.!!
जिसमेँ पीछे छूटते रास्ते और.!!
बुराई करते लोग नजर आते थे.!!
भावनाये ही तो है जो दूर रहकर भी.!!
अपनों की नजदीकियों का.!!
अहसास कराती है वर्ना दुरी तो.!!
दोनों आँखों के बिच भी है.!!
Zindagi Sad Shayari in Hindi
फल चाहे,कितने ही प्रकार के.!!
बाज़ार से ख़रीदकर खा लों.!!
जिंदगी के कर्मों का फल.!!
तो ईश्वर के हाथ मे है.!!
ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए.!!
मेरे साथ क्या हो रहा हैं.!!
सोचने के बजाय, “में क्या कर रहा हूँ.!!
सोचना शुरू कर दीजिए.!!
उम्र छोटी है तो क्या, देखा है.!!
ज़िंदगी का हर मंजर.!!
मैंने नकली मुस्कान देखी है.!!
और मैंने बग़ल में खंजर देखा है.!!
अनजाने में बहुत कुछ.!!
सिखाया जिंदगी के सफर ने.!!
वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं.!!
जो सबक सिखाया जमाने ने.!!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है.!!
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है.!!
पर जो हर हाल में खुश रहते है.!!
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है.!!
जिंदगी के किसी भी मोड पर.!!
अगर हम बुरे लगे तो दोस्तों.!!
जमाने को बताने से पहले.!!
एक बार हमें जरुर बता देना.!!
कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी से.!!
आज बड़ी तलब लगी है मुस्कुराने की.!!
पर सच तो यह है किखुद के.!!
सिवा कोई अपना नहीं होता.!!
Life Depression Zindagi Sad Shayari
इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं.!!
तो ये खूबसूरत जिन्दगी भी एक जंग हो जाती हैं.!!
एक बात हमेशा याद रखना.!!
ज़िन्दगी के सारे महंगे सबक.!!
अक्सर सस्ते लोग ही सिखाते हैं.!!
किसी की किस्मत बुलंद.!!
तो किसी की ख़राब होती है.!!
ये ज़िन्दगी है साहब.!!
सबका हिसाब रखती है.!!
बोझ मेरे कंधो पर नहीं.!!
मेरे मन पर था.!!
तभी तो मैं ज़्यादा दूरी तक.!!
इस बोझ को लेकर चल नहीं पाया.!!
घड़ी कितनी भी “मूल्यवान” हो किंतु.!!
समय को वश में नहीं कर सकती है.!!
वैसे ही मनुष्य कितना भी बलवान हो.!!
नियति को वश में नहीं कर सकता है.!!
इसे भी पढ़े :- Friendship Shayari in Hindi | सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी
क्या बेचकर हम खरीदे हैं.!!
फुर्सत है जिंदगी.!!
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है.!!
जिम्मेदारी के बाजार में.!!
जो आपकी किस्मत में लिखा है.!!
वो भाग कर आयेगा और.!!
जो किस्मत में नहीं लिखा है.!!
वो आकर भी भाग जायेगा.!!
ज़िन्दगी में रुकावटे तो सिर्फ.!!
ज़िंदा इंसानो के लिए होती है.!!
जनाज़े के लिए तो.!!
सब रास्ता छोड़ देते है.!!
Love You Zindagi Shayari
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा.!!
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा.!!
जो लम्हे है चलो हंसकर बिता लें.!!
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा.!!
भले ही छूलो आसमां, पर इस जमीं को मत भूल जाना.!!
जी भर के जीलो जिंदगी, पर अपनों को मत भूल जाना.!!
आसमां से फिसल कर जमीं पर ही आना है दोस्तो.!!
जी भर के उड़ लो मगर, इस हक़ीकत को मत भूल जाना.!!
Final Words :-
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Zindagi Shayari in Hindi :- पोस्ट, यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें । और यदि आप हमें कोई शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकतें हैं । Most Welcome For Visit Our Sites https://skshayari.com
NOTE :- इसी तरह का SHAYARI, QUOTES और STATUS का आनंद लेने के लिए SITE पर VISIT जरूर करे (धन्यवाद)
Important Notice
दोस्तों अगर आप भी इसी तरह का Reels और Video देखना पसंद करते है तो आप हमारे Official Account को Follow जरूर करे Insta ID @_Statusforlove.com_
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1. What is Life { जिंदगी } क्या है?
ज़िंदगी एक सफर की तरह है जिस तरह कोई खिलौना हो जबतक उसमे चाबी समय खत्म होता रहता है, आप कुछ करते है या फिर आप कुछ नही भी करते मगर zindagi को रोका नहीं जा सकता, आप zindagi shayari hindi पढ़ने के बाद इसे करीब से समझ पाएंगे क्योंकि हर किसी के के पास ज़िंदगी के अलग अलग पहलू है.
2. जिंदगी की हकीकत क्या है?
ज़िंदगी की सबसे बड़ी और सच्ची हकीकत हम खुदको भूलकर सभी में अपने आप को ढूंढते है । हमे लगता है खुशी वस्तु में है और हम सभी जगह उसे ढूंढते रहते है और अपने अंदर पड़े खजाने पर नजर भी नहीं डालते यही ज़िंदगी की मेरे ख्याल से हकीकत है।