Dua Naseeb Shayari :- Hello friends, how are you guys, hope you are well, in this article you will get the best collection of Naseeb Shayari Shayari Status Quotes in which you will get Dua Shayari in Hindi and 2 line Shayari, poetry and status related to Nasib which you can share on social media. can
Dua Naseeb Shayari :- आज की इन नसीब शायरिओं के जरिये आप अपने नसीब को समझने की कोशिश जरूर करोगे, अमूमन यह देखा एवं कहा जाता है की नसीब या किस्मत अपने हातों में नहीं होता है, वो तो ऊपर वाला ही तय करता है, लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे की आप अपना नसीब खुद तय कर सकते है, अगर आप अच्छे कर्म करोगे तो आपके साथ अच्छा ही होगा और फिर आपको लगेगा की आप बड़े नसीबवाले इंसान हो, तो चलिए लुत्फ़ उठाते है नसीब पर शेर शायरी का.
जो आपके नसीब में है वो खुद आएगा.!!
लेकिन को नहीं है वो आकर भी चला जायेगा.!!

नसीब से ज्यादा हमने तुम पर भरोशा किया.!!
लेकिन जितना नसीब नही बदला जितना तुम बदल गए.!!

नसीब वाली होती है वो लड़की.!!
जिसे लड़का रो रो कर दुआ में मांगता है.!!
न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ.!!
आज तबियत में जरा आराम सा है.!!

मेरे नसीब में नहीं तो कोई गिला नही.!!
मैं सोच लूँगा कि वो मुझसे मिला नही.!!
संभालकर कर रखना अपने इस वक्त को.!!
ये मुस्कुराने के पल हर किसी को नहीं मिलते हैं.!!

भगवान से मुझे अब कोई शिकायत नहीं है.!!
जो मेरे नसीब में नहीं था वो मुझे मिला नही.!!
Naseeb Dua Shayari in Hindi
जिंदगी बड़ी अजीब है जनाब.!!
मौत नसीब में नहीं ओर प्यार किस्मत में नहीं.!!

मेरे नसीब में नहीं है लेकिन नसीब के आगे जुकूंगा नहीं.!!
थक जरूर गए हम लेकिन मेहनत करते रुकेंगे नहीं.!!
बहुत करीब से देखा है हमने मौत को.!!
अभी जिंदा है अपने नसीब से.!!

न शिकवा है न किसी से गिला है.!!
बस जो हमारे नसीब में नहीं वो हमने मिला नहीं.!!
नसीब की बात मत करो.!!
दुआ तकदीर बदल देती है.!!

बड़ा अजीब रिश्ता है नजर ओर नसीब का.!!
जिसे नजर चाहे वो नसीब में ही नहीं है.!!
नहीं है मिलना नसीब में.!!
कुदरत तू ही कुछ करिश्मा कर दे,जब यहां तक.!!

नसीब दुआ शायरी इन हिंदी
शौक से जो किया था इश्क उसने.!!
ये जिल्लत तो हमें नसीब होनी ही थी.!!
मेरे नसीब में फूल नहीं तो क्या करूँ माली.!!
आया हूँ बाग़ में तो चलो काँटे ही ले चलूँ.!!

मोहब्बत हमारी महज एक ख्याल ही रही.!!
ये जो हक्कीकत हैं यही मेरा नसीब हैं.!!
इसे भी पढ़े :- Love Shayari in Hindi | लव शायरी इन हिंदी
हमने मोहब्बत को क्यूँ लकीरों पर छोड़ दिया.!!
मिलना हुआ इत्तफ़ाकन,रुख़सत नसीब हो गया.!!

वो जो इश्क़ था वो जुनून था.!!
ये जो हिज्र है ये नसीब है.!!
नसीब पर कहा दिल का बस चलता है.!!
किसी का प्यार मुक़म्मल बड़ी मुश्किल से ही होता है.!!

ये दिल भी उसी की ज़िद करता है.!!
जो नसीब में नहीं होता है.!!
Waqt Kismat Naseeb Shayari
भरे सावन में ये रेगिस्तान लगता है.!!
भरा है घर मेरा लेकिन खाली मकान लगता है.!!

किस पर यकीन करें,किस पर गिला.!!
ऐसा हाल कर दिया हमारे नसीब ने हमारा.!!
मेरे जैसा मिलना बहुत नसीब की बात है.!!
हम किसी के हालात देखकर बात नहीं मारते.!!

नसीब की बात मत करो दुआ तकदीर बदल देती है.!!
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली.!!
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है.!!
हमने सब कुछ नसीब के भरोसे छोड़ दिया.!!
लेकिन नसीब ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा.!!

तेरा दीदार करना मेरा नसीब नहीं था.!!
मेने अंशुओ से लिख दिया तेरा इंतजार करना.!!
नसीब शायरी हिंदी 2 line
जब मेरे नसीब में नहीं है फूल तो माली.!!
क्या करूं आया हूं तो कुछ कांटे ही लेता चलूं.!!

नहीं मांगता ऐ खुदा कि जिंदगी सौ साल की दे.!!
दे भले चंद लम्हों की लेकिन कमाल की दे.!!
हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल.!!
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है.!!

उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या.!!
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो.!!
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे.!!
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे.!!
जिसके नसीब में हों जमाने की ठोकरें.!!
उससे आप सहारे की उम्मीद न करें.!!

नसीब इतना अच्छा हो की.!!
हम तुम प्यार करें ओर दोनों एक हो जाएं.!!
Naseeb Dua Shayari
ये कह सितमगर ने ज़ुल्फ़ों को झटका.!!
बहुत दिन से दुनिया परेशाँ नहीं है.!!
चाल मस्त,नजर मस्त,अदा में मस्ती.!!
जब वह आते हैं लूटे हुए मैखाने को.!!

एक तुम ही हो जिसे देख कर.!!
दिल को सुकून मिलता है.!!
सम्भालकर रखना इस वक्त को.!!
मुस्कुराहट के पल हर किसी को नसीब नहीं होते.!!
ऐ ख़ुदा मुझे तुझसे कोई गिला नहीं.!!
नसीब नहीं था जो कुछ मिला नहीं.!!

देखा है हमने मौत को करीब से.!!
जिन्दा हैं हम जिंदगी के नसीब से.!!
गज़ब का रिश्ता है नजरें और नसीब का.!!
नजरें उसे पसंद करती है जो नसीब में नही.!!
प्यार और नसीब शायरी
छु जाती हो तुम मुझे कितनी ही दफ़ा ख्वाब बन कर.!!
ये दुनिया तो खामंखां कहती है कि तुम मेरे नसीब में नहीं.!!

सब छोड़ नसीब पर हीं नज़रें टिकाये थे.!!
पर उम्मीद हीं नहीं नसीब भी हमसे रूठे बैठे थे.!!
प्यार हो तो नसीब मे हों.!!
वरना दिलों में हर किसी के होता है.!!
मेरे नसीब को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे.!!
क्योंकि मेरे किस्मत मोहताज नहीं हैं लकीरों.!!

बेसक हम नसीब से हार गए हों.!!
लेकिन मोहब्बत दोनों ने सच्ची की थी.!!
आजकल हर कोई देता है जख्म गिन गिन कर.!!
अब किस किस को अपना नसीब समझूं.!!
सूरत इंसान की कितनी ही खूबसूरत हो.!!
लेकिन होती है नसीब की मोहताज.!!

Naseeb Shayari
आज नहीं तो कल तो एहसास होगा उसको.!!
की फिक्र करने वाले नसीब वालों को ही मिलता है.!!
एक खुदा किसी एक का तो नसीब बदल दे.!!
चाहे मुझे उसका कर दे या उसे मेरा.!!
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने.!!
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने.!!

इसे भी पढ़े :- Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी इन हिंदी
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें.!!
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने.!!
हाथों की लकीरें आज कुछ धुंधली सी लग रही है.!!
लगता है खुदा किसी और का नसीब लिख रहा है.!!
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे.!!
मेरी मोहब्बत की तकदीर में मुस्कान लिख दे.!!

ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना.!!
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है.!!
नसीब शायरी इमेज
जाने किस बात पे उसने मुझे छोड़ दिया है.!!
मैं तो मुफलिस था किसी की दुआओं की तरह.!!
भूल न जाऊं माँगना उसे हर नमाज़ के बाद.!!
यही सोच कर हमने नाम उसका दुआ रक्खा है.!!

तेरी मोहब्बत की तलब थी इसलिए हाथ फैला दिए.!!
वरना हमने तो अपनी ज़िंदगी की दुआ भी नही माँगी.!!
मैं उसकी ज़िंदगी से चला जाऊं यह उसकी दुआ थी.!!
और उसकी हर दुआ पूरी हो,यह मेरी दुआ थी.!!
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली.!!
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है.!!

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे.!!
जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे.!!
खुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए.!!
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं.!!
Kismat Naseeb Zindagi Shayari
मैंने यही रब से एक गुजारिश की है.!!
तेरे चेहरे पे हँसी की सिफारिश की है.!!

मुश्किल राहों में जो आसान सफर लगता है.!!
ये मेरे माँ और बाप की दुआओं का असर लगता है.!!
बस एक दुआ है कि जिन लम्हों में मेरे सभी.!!
अपने मुस्कुराते हो वो लम्हें कभी खत्म ना हो.!!
जिनकी आप कदर नहीं कर रहे है न.!!
यकीन माने कुछ लोग उन्हें दुआओं में मांग रहे हैं.!!

ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको.!!
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे.!!
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए.!!
मै जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए.!!
कर लेना लाख शिकवे हमसे.!!
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए.!!

नजर और नसीब शायरी
माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की.!!
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ.!!
वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने.!!
और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर.!!
फिर से निकलेंगे तलाश-ए-जिंदगी में.!!
दुआ करना इस बार कोई बेवफा न मिले.!!

ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए.!!
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं.!!
मैंने यही रब से एक गुजारिश की है.!!
तेरे चेहरे पे हँसी की सिफारिश की है.!!
जीने की उसने हमें नई अदा दी है.!!
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है.!!

दुआओं का रंग नहीं होता मगर.!!
जब रंग लाती है तो ज़िन्दगी में भी रंग भर जाते हैं.!!
Naseeb Taqdeer Shayari
एक ही तो दुआ मांगी है,खुदा आप्से मेरे जान.!!
की जान हमेहा सलामत रखना.!!
दुआएँ मिल जाये यही काफी है.!!
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं.!!

न जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढ़ता है.!!
डूबता भी हूं तो समुन्दर उछाल देता है.!!
दुआ की भगवान से वो हमारे दिल में आये.!!
हम उनको सपनों में कब तक देखेंगे.!!
दुआएँ मिल जाये यही काफी है.!!
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं.!!
खुदा करे के अचानक वो सामने आकर.!!
मेरे लबों को नए कुछ सवाल दे जाये.!!

मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था.!!
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं.!!
खुश नसीब शायरी
हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा.!!
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी.!!
रब से आपकी खुशी मांगते हैं.!!
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं.!!
सोचते हैं क्या मांगें आपसे.!!
चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं.!!

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके.!!
और मिले खुशियों का जहाँ आपको.!!
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा.!!
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको.!!
क्या दुआ करूँ आय खुदा में उसके लिए.!!
बस यही दुआ है क वो कभी किसी की दुआ का मोहताज न हो.!!
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे ही लिखे होते हैं.!!
लेकिन उनकी यादें बहुत खूबसूरत होती है.!!

Naseeb Shayari in Hindi
अभी भी मोहब्बत में वफादारी निभाते हैं कुछ लोग.!!
लेकिन वफादारी की भी किसी किसी के नसीब में होती है.!!
को होना है वो होगा उसे जाने दो.!!
जो नसीब में नहीं वो जायेगा.!!
जिंदगी तुझसे शिकायत तो बहुत है.!!
लेकिन मुझे मिला वो भी हर किसी के नसीब में नहीं.!!
इसे भी पढ़े :- Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी इन हिंदी
दिल का जोर कहां चलता है नसीब पर.!!
किसी का प्यार बड़ी मुश्किल से मिलता है.!!

तुम दूर हो लेकिन मेरे दिल के बहुत करीब हो.!!
शायद तुम्हे एहसास नहीं की तुम मेरा नसीब हो.!!
कम्बक्त दिल भी उसी पर आता है.!!
जो हमारे नसीब में नहीं होता है.!!
कोई गिला नहीं की तुम मेरे नसीब में नहीं हो.!!
हम भी सोच लेंगे की तुम हमसे मिले ही नहीं.!!
नसीब का खेल शायरी Hindi
हमारा नसीब तो देखो.!!
हमने जिससे दिल से प्यार किया उसने
हमारे प्यार को जिस्मानी समझ लिया.!!

हमने चाहा आपको अपने चाहे किसी और को.!!
हमारी दुआ है की खुदा न करे तुम्हे चाहने वाला.!!
कभी चाहे किसी और को.!!
तेरे इख्तियार में क्या नहीं.!!
मुझे इस तरह नवाज़ दे,यूं दुआएं मेरी कुबूल हों.!!
कि मेरे लब पे कोई दुआ न हो.!!
ओए मेरी जान जब से तुम मेरे.!!
पास आई हो ना तब से मेरी.!!
जिंदगी भी कलरफुल हो गई है.!!
अज़ीब कशमक़श में है ज़िन्दगी.!!
मौत नसीब़ में नहीं.!!
प्यार किस्मत में नहीं.!!

आजकल मोहब्बत ज़िस्मो की खूबसूरती पर फिदा हैं.!!
अगर आप खूबसूरत नहीं.!!
तो मोहब्बत आपको नसीब नहीं.!!
नसीब नसीब की बात होती है.!!
कोई नफरत देकर भी प्यार पाता है.!!
कोई बेपनाह प्यार करके भी अकेला रह जाता है.!!
Naseeb Par Shayari
जो लोग दूसरो को अपनी.!!
दुआओं में शामलि करते है,खुशीयाँ सब से पहले.!!
उन्हीं के दरवाजे पे दस्तक देती हैं.!!
सर झुकाने की खूबसूरती भी.!!
क्या कमाल की होती है,धरती पर सर रखा और.!!
दुआ आसमान में कुबूल हो जाती है.!!

दिल में मोहब्बत.!!
और होठों पे मुस्कान रखते है,तुझे पाने की दुआ.!!
हम दिन रात किया करते है.!!
दुआ तोह दिल से मांगी जाती है.!!
ज़ुबां से नहीं क़बूल तोह उसकी भी होती है.!!
जिस की ज़ुबान नहीं होती.!!
चलो मिल कर मज़ाक उड़ाए.!!
अपने अपने नसीब का.!!
कि उन्हें बनाने वाले भी तो हम ही हैं.!!
अभी भी इश्क़ में वफ़ादारी निभाते हैं लोग.!!
ये और बात है के वो.!!
कुछ गिने चुने के नसीबों में होता है.!!

ये नसीब नसीब की बात है.!!
कोई नफरत करके भी प्यार पाता है.!!
ओर कोई प्यार करके भी नफरत पाता है.!!
नसीब दुआ शायरी
काश कि बचपन में ही तुझे माँग लेते.!!
हर चीज मिल जाती थी दो आंसू बहाने से.!!
अब तो दुआएं भी कबूल नहीं होती.!!
हमने चाहा आपको अपने चाहे किसी और को.!!
हमारी दुआ है की खुदा न करे तुम्हे चाहने वाला.!!
कभी चाहे किसी और को.!!
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है.!!
तब मेरे होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है.!!
खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे दे.!!
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है.!!

अगर यकीन होता कि कहने से रुक जायेंगे.!!
तो हम भी हंसकर उनको पुकार लेते.!!
मगर नसीब को मेरे ये मंजूर नहीं था.!!
कि हम भी दो पल ख़ुशी के गुजार लेते.!!
तू ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है.!!
मेरी हर साँस ने बस ये ही दुआ माँगी है.!!
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ.!!
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ माँगी है.!!
ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो.!!
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो.!!
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको.!!
एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो.!!
मेरी तलब था एक शख़्स.!!
वो जो नहीं मिला तो फिर.!!
हाथ दुआ से यूँ गिरा.!!
भूल गया सवाल भी.!!

Naseeb Shayari Hindi
दिल अमीर था मगर मुकद्दर गरीब था.!!
मिलकर बिछड़ना तो हमारा नसीब था.!!
हम चाह कर भी कुछ कर न सके.!!
घर जलता रहा और समंदर करीब था.!!
उन गलियों से जब गुज़रे तो मंज़र अजीब था.!!
दर्द था मगर वो दिल के बहुत करीब था.!!
जिसे हम ढूँढ़ते थे अपनी हाथों की लकीरों में.!!
वो किसी दूसरे की किस्मत किसी और का नसीब था.!!
तेरी मोहब्बत की तलब थी.!!
तो हाथ फैला दिए वरना.!!
हम तो अपनी ज़िन्दगी के लिए भी.!!
दुआ नहीं करते.!!
इसे भी पढ़े :- Broken Heart Status in Hindi | ब्रोकन हार्ट स्टेटस इन हिंदी
चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे.!!
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे.!!
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के.!!
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे.!!

हमारे सब्र का इम्तिहान न लीजिये.!!
हमारे दिल को यूँ सजा न दीजिये.!!
जो आपके बिना जी न सके एक पल.!!
उन्हें और जीने की दुआ न दीजिये.!!
यकीन था तुझ पर तू एक.!!
दिन जरूर मिल जाएगा.!!
मगर मुझे क्या पता था.!!
नसीब धोखा दे जाएगा.!!
तुम मेरा सोया हुआ नसीब.!!
फिर से जगा दो.!!
एक बार ही सही आकर.!!
मुझे गले से लगा लो.!!
Naseeb Shayari in English
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से.!!
सामना न हो कभी तन्हाइयों से.!!
हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो.!!
यही दुआ है दिल की गहराइयों से.!!

या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे.!!
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे.!!
दिलों से दूरिओं का एहसास मिटा दे ऐ मौला.!!
नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे.!!
हजारों ऐब हैं मुझमें नहीं कोई हुनर बेशक.!!
तू मेरी हर कमी को खूबी में तब्दील कर देना.!!
एक खारे समंदर सी हस्ती है मेरी मौला.!!
तू अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना.!!
जहां में तेरी यादों के सिवा कुछ भी नहीं.!!
दिल में गुजरी बातों के सिवा कुछ भी नहीं.!!
तू जहाँ भी रहे सदा खुश रहे.!!
मेरे लबों पर दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं.!!
दिल मिले किसी को तो किसी को दिलदार मिले.!!
किसी को मिले गुल तो किसी को गुलजार मिले.!!
फूल मिले किसी को तो किसी को फूलों का हार मिले.!!
दुआ है मेरी रब से कि मुझे आप सबका प्यार मिले.!!

रब से आपकी खुशी मांगते हैं.!!
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं.!!
सोचते हैं क्या मांगें आपसे.!!
चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं.!!
हार को जीत की इक दुआ मिल गई.!!
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई.!!
आप आये श्रीमान जी यू लगा.!!
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई.!!
Naseeb ki Shayari
हमने ये तो नहीं कहा की.!!
आपके लिए कोई दुआ ना मांगे.!!
बस इतना कहते है की दुआ में.!!
कोइ आपको ना मांगे.!!
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है.!!
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है.!!
दुआ है एहवा तुझसे जरा धीरे चलना.!!
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है.!!

जिंदगी में न कोई राह आसान चाहिए.!!
न कोई अपनी खास पहचान चाहिए.!!
बस एक ही दुआ मांगते हैं रोज भगवान से.!!
आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए.!!
सुनते हैं कि,मिल जाती है हर चीज़ दुआ से.!!
एक रोज़ तुम्हे मांग के देखा हमने खुदा से.!!
दुनिया भी मिले है,गम-ऐ-दुनिया भी मिला है.!!
वो क्यों नहीं मिलता,जिसे माँगा था खुदा से.!!
हर दम करू याद तुझे दुआओ में.!!
सदा खुश रहो प्यार की छाओं में.!!
इज़्ज़त हो तेरी सारी दुनिया की निगाहों में.!!
कोई गम न मिले तुझे ज़िन्दगी की राहो में.!!
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है.!!
तब मेरे होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है.!!
खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे दे.!!
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है.!!

हर ख़ुशी खुदा आप का मुक़द्दर कर दे.!!
ख़ुशी क फूल से आप का दामन भर दे.!!
आप जिस दिन जिस लम्हे खुश हों.!!
खुदा उस लम्हे को 1000 बरस का कर दे.!!
Naseeb Sad Shayari
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने.!!
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने.!!
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें.!!
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने.!!
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके.!!
और मिले खुशियों का जहाँ आपको.!!
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा.!!
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको.!!
हमने ये तो नहीं कहा की.!!
आपके लिए कोई दुआ ना मांगे.!!
बस इतना कहते है की दुआ में.!!
कोइ आपको ना मांगे.!!

नसीब पर तुझे यकीन है.!!
मुझे अपने जुनून पर यकीन है.!!
नहीं छोडूंगी तुम्हारा साथ कभी.!!
अपने वादे पर मुझे यकीन है.!!
खुदा से मांगी वो दुआ हो आप.!!
सदियों से किया वो इंतजार हो आप.!!
फिर क्यों दूरियाँ है दरमिया जबकि.!!
हमारे लिए हमारी जान हो आप.!!
मेरे दिल ने जब भी दुआ मांगी है.!!
तुझे मांगी है तेरी वफ़ा माँगी है.!!
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क ए.!!
तेरे प्यार करने की वो अदा मांगी है.!!
नसीब मिला दे मुझे उससे.!!
जिसकी मुझे तलाश है.!!
उसके ना होने से मेरी.!!
जिंदगी में गम ही पास है.!!

Bad Naseeb Shayari
ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो.!!
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो.!!
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको.!!
एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो.!!
किस कदर मुझको सताते हो तुम.!!
भूल जाने पे भी याद आते हो तुम.!!
जब भी खुदा से कुछ मांगता हु.!!
मेरे दिल की दुआ बन जाते हो तुम.!!
ख्वाहिशे डूबती जा रही है.!!
प्यार के समुंदर में.!!
और गमों के बादल.!!
आते जा रहे है नसीब में.!!
इसे भी पढ़े :- Dil Tuta Shayari in Hindi | टूटे दिल की शायरी इन हिंदी
तू खुशबू की तरह महके खुदा करे.!!
तुझे वो कुछ मिले जिस की तू दुवा करे.!!
चाहत की बारिश में भीग जाए तू.!!
क़िस्मत में तेरी खुदा ऐसी वफ़ा करे.!!

जीने की उसने हमें नई अदा दी है.!!
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है.!!
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना.!!
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है.!!
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे.!!
मेरी मोहब्बत की तकदीर में मुस्कान लिख दे.!!
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको.!!
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे.!!
मेरे नसीब में नहीं.!!
नसीब के आगे झुकूँगा नहीं.!!
थका ज़रूर हूँ.!!
लेकिन रुकूँगा नहीं.!!
Bad Kismat Shayari
शिकवा नहीं किसी से.!!
किसी से गीला नहीं.!!
नसीब में नहीं था जो.!!
हमको मिला नहीं.!!

नसीब में नहीं है मिलना उनसे.!!
कुदरत तू ही कुछ करिश्मा दिखा दे.!!
यहाँ तक आई आया हु तेरे भरोसे.!!
आगे भी मंज़िल तू दिखा दे.!!
मेरे नसीब में ना था.!!
तेरा दीदार करना.!!
मैने आंसुओ से लिख दिया.!!
तेरा इंतजार करना.!!
जाने दो यारों.!!
जो होना है वो होना है.!!
और जो नसीब में नही है.!!
उसे खोना है.!!
शिकायत तो तुझसे बहुत है जिंदगी.!!
पर चुप हूं इसीलिए.!!
क्युकी जो दिया है तूने.!!
वो बहुत लोगों को नसीब नहीं होता.!!

मेरे नसीब में नहीं.!!
कि मै तेरा नसीब बन जाऊ.!!
करता हू मै अब भी इंतजार तेरा.!!
कि अजनबी से फिर हमसफर बन जाऊँ.!!
तुम दूर हो मगर.!!
दिल के बहुत करीब हो.!!
शायद तुम्हें एहसास नही.!!
कि तुम मेरा नसीब हो.!!
Dua Shayari Hindi
नसीब अच्छे ना हो तो.!!
खूबसूरती का कोई फायदा नहीं.!!
दिलों के शहंशाह अकसर.!!
फकीर होते है.!!
एक अरसा गुजारा हमने.!!
तमीज़ और तहज़ीब में.!!
इश्क-ए-गुनाह की चाह जागी.!!
आज फिर नसीब में.!!

Final Words :-
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Naseeb Dua Shayari in Hindi :- पोस्ट, यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें । और यदि आप हमें कोई शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकतें हैं । Most Welcome For Visit Our Sites https://skshayari.com
NOTE :- इसी तरह का SHAYARI, QUOTES और STATUS का आनंद लेने के लिए SITE पर VISIT जरूर करे (धन्यवाद)
Important Notice
दोस्तों अगर आप भी इसी तरह का Reels और Video देखना पसंद करते है तो आप हमारे Official Account को Follow जरूर करे Insta ID @_Statusforlove.com_
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1.नसीब का मतलब क्या होता है?
नसीब का मतलब किस्मत या तकदीर होता है जो हमारे जीवन में बहुत मायने रखता है
2.किस्मत और नसीब में क्या फर्क है
दोनों उर्दू भाषा के शब्द हैं व उनका अर्थ भी करीब करीब समान है। फिर भी जो जाने अनजाने अचानक मिल जाए उसे किस्मत। जो प्रयास के बाद अंततः सफल हो जाऐ वह नसीब।